Lalu Yadav Fodder Scam case Another shock for RJD chief, convicted in third case. RJD chief Lalu Yadav has been convicted in the third fodder scam case against him. Lalu Yadav Fodder Scam Verdict In third 'chara ghotala' case, the Special CBI Court in Ranchi today convicted Lalu Yadav. Another former Bihar CM Jagannath Mishra was also an accused. RJD chief Lalu Yadav has been convicted in the third fodder scam case against him.
लालू यादव के लिए मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है.. चारा घोटाले के एक और मामले में लालू यादव दोषी करार दिए गए हैं.. लालू के साथ- साथ बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र को भी सीबीआई कोर्ट ने दोषी माना है... लालू यादव और जगन्नाथ मिश्र चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में दोषी करार दिए गए हैं... चाईबासा कोषागार से 1992-93 में 67 फर्जी आवंटन पत्र के आधार पर 33.67 करोड़ रुपए की अवैध निकासी की गई थी. इसमें साल 1996 में केस दर्ज हुआ था. इस मामले में कुल 76 आरोपी थे, जिनमें लालू प्रसाद और डॉ. जगन्नाथ मिश्रा के नाम भी शामिल हैं.